Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडजोशीमठ के हेलंग में ढहा आवासीय मकान! कई लोग दबे, मोहनचट्टी में...

जोशीमठ के हेलंग में ढहा आवासीय मकान! कई लोग दबे, मोहनचट्टी में दो शव बरामद

जोशीमठ के हेलंग से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हेलंग में एक आवासीय मकान भरभरा कर ढह गया है। जिसमें 7 लोगों के दबने की सूचना है। अभी तक 3 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि बाकी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।

जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में एक आवासीय मकान ढह गया है। जिसमें 7 लोग दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया है। जबकि बाकी लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना है। उधर यमकेश्वर के मोहनचट्टी में मलबे में दबे 2 शव बरामद कर लिया गया है। चमोली पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के मुताबिक, जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में क्रशर प्लांट के पास एक आवासीय मकान गिर गया। जिसमें 7 मजदूर दब गए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। जो सर्चिंग और रेस्क्यू अभियान चला रही है। अभी तक 2 महिला और 1 पुरुष का रेस्क्यू कर लिया गया है। जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी जोशीमठ भेज दिया गया है. अभी भी 4 लोग मलबे में फंसे हैं। जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस के जवान रेस्क्यू कर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। चमोली एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रेस्क्यू किए गए मजदूरों की हालत स्थिर है. तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में चल रहा है। बाकी दबे लोगों का एसडीआरएफ के रेस्क्यू जारी है। उन्होंने बताया कि यह हादसा करीब 8 बजकर 30 मिनट पर हुआ। बीती 14 अगस्त को यमकेश्वर विकासखंड के मोहनचट्टी (जोगियाना) में अतिवृष्टि से भूस्खलन हो गया था। जिसकी चपेट में रिजॉर्ट आ गया था। जिसमें कुछ लोग दब गए थे। हालांकि कल ही एक बच्ची का रेस्क्यू कर लिया गया था। इसके बाद एक शव बरामद किया गया था। बाकी लोगों के रेस्क्यू के लिए 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम, एडवांस सर्चिंग उपकरणों (थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग डिवाइस इत्यादि) के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें