उत्तराखंड में फिर गहराया बिजली संकट! कटौती की मार से आमजन परेशानी

Spread the love

उत्तराखंड में भारी वर्षा के दौर के बीच बिजली संकट मंडराने लगा है। जल विद्युत परियोजनाओं में उत्पादन गिरने और बाजार में बिजली महंगी होने से ऊर्जा निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मांग के सापेक्ष उपलब्धता न होने से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। साथ ही मौसम की मार के कारण जगह-जगह फाल्ट आने से भी बत्ती गुल हो रही है। घंटों कटौती होने से आमजन बेहाल हैं।

उत्तराखंड में भारी वर्षा के दौर के बीच बिजली संकट मंडराने लगा है। जल विद्युत परियोजनाओं में उत्पादन गिरने और बाजार में बिजली महंगी होने से ऊर्जा निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मांग के सापेक्ष उपलब्धता न होने से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। साथ ही मौसम की मार के कारण जगह-जगह फाल्ट आने से भी बत्ती गुल हो रही है। घंटों कटौती होने से आमजन बेहाल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी भारी कटौती होने लगी है। हालांकि, ऊर्जा निगम का दावा है कि आवश्यकता के अनुसार राष्ट्रीय बाजार से अतिरिक्त बिजली खरीद कर आपूर्ति सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है। कई दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा बिजली उत्पादन को झटका दे रही है। नदियों में भारी मात्रा में गाद आने और जल स्तर बढ़ने से टरबाइन थम रही है। वर्षा का सबसे ज्यादा असर छिबरो, खोदरी, ढकरानी, ढालीपुर आदि परियोजनाओं पर दिख रहा है। टोंस और यमुना में अधिक मात्रा में गाद आने के कारण परेशानी बढ़ी है। वहीं अन्य राज्यों में भी बिजली की मांग बढ़ने के कारण राष्ट्रीय बाजार में बिजली के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं, जिससे ऊर्जा निगम की चुनौतियां बढ़ गई हैं। फिलहाल, ऊर्जा निगम की ओर से केंद्र सरकार से अनावंटित बिजली में से 300 मेगावाट बिजली मांगी गई है, जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश स्थित झाबुआ पावर प्लांट से भी 64 मेगावाट बिजली देने का आग्रह किया गया। फिलहाल, ऊर्जा निगम को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। वर्षा के कारण दून में जगह-जगह विद्युत उपकरणों में फाल्ट आने की शिकायतें बढ़ गई हैं, जिससे कई घंटे क्षेत्रवासियों को अंधेरे में गुजारने पड़ रहे हैं। बीते रविवार को सहस्रधारा रोड क्षेत्र में 33केवी सब स्टेशन में लाइन ट्रिप होने के कारण करीब छह घंटे बत्ती गुल रही। इसके अलावा, प्रेमनगर से सटे मोहनपुर सब स्टेशन में भी ट्रांसफार्मर ट्रिप होने से घंटों बिजली गायब रही। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दिनभर में कई बार बिजली कट हो रही है।

 


Spread the love