Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधहल्द्वानी पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 1125 नशीले इंजेक्शन के...

हल्द्वानी पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 1125 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार चलाये जा रहें नशे के विरुद्ध अभियान को सफल एवं साकार बनाये जाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी करने एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।

जिसके निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में आज गुरूवार को बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम व एसओजी जनपद नैनीताल द्वारा नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्यावाही करते हुए घास मण्डी के पास से 02 नशे की तस्कर उत्तर उजाला निवासी 22 वर्षीय रेहान के पास से BUPINE (Buprenorphine Injection IP 02ml) इन्जेक्शन के कुल 20 डिब्बे जिसमे प्रत्येक मे 25 इन्जेक्शन कुल 20X25 = 500 इन्जेक्शन जिस पर प्रत्येक मे बैच न0 BP-014 अंकित है एवं AViL (Pheniramine Maleate Injection I.P 10 ml) के कुल 10 डिब्बे जिसमें प्रत्येक डिब्बे में 25 पीस कुल 25X10= 250 इन्जेक्शन मय मोटरसाईकिल संख्या– UK06AV-6160 से ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही जोशी विहार संजू चक्की निवासी 25 वर्षीय विशाल गुप्ता के कब्जे से BUPINE (Buprenorphine Injection IP 02ml) इन्जेक्शन के कुल 09 डिब्बे जिसमे प्रत्येक मे 25 इन्जेक्शन कुल 25×09= 225 इन्जेक्शन जिस पर प्रत्येक मे बैच न0 BP-014 अंकित है व AViL (Pheniramine Maleate Injection I.P 10 ml) के कुल 06 डिब्बे जिसमें प्रत्येक डिब्बे में 25 पीस कुल 25X06 = 150 इंजेक्शन मय स्कूटी संख्या– UK04AH-4682 स्कूटी से ले जाते हुए हुए गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस द्वारा दोनों तस्करों से कुल –1125 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। जिसपर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा-8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया की वह इन इंजेक्शन को किच्छा निवासी बंगाली डॉक्टर से सम्पर्क कर सस्ते दामों में किच्छा से लाकर मँहगे दामों मे नशा करे वाले लोगों को बेचते है। जिसपर पुलिस किच्छा निवासी डॉक्टर की सुरागरसी/पतारसी कर साक्ष्य संकलन कर संलिप्तता की जाँच कर रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल, एसआई मनोज यादव , कांस्टेबल मुन्ना सिंह, कुन्दन कठायत, भानू प्रताप, अनिल गिरी व त्रिलोक चन्द मौजूद रहे।

डीआईजी ने पुलिस टीम के लिए की ईनाम की घोषणा

पुलिस टीम को डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, द्वारा 10000 का नगद ईनाम व एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा 5000 का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें