हल्द्वानी-बनभूलपुरा हिंसा के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट! चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात

Spread the love

उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मदरसा और नमाज स्थल तोड़े जाने के बाद पूरा शहर हिंसा की आग में जल उठा था। इस हिंसा में अभीतक दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने देर रात तक हल्द्वानी हिंसा पर काफी हद तक काबू पा लिया था लेकिन अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं हल्द्वानी हिंसा को देखते हुए पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया था जिसके बाद आज जुम्मे की नमाज के दौरान पुलिस ने विशेष सुरक्षा बरती है।

हल्द्वानी हिंसा से सबक लेते हुए उधमसिंह नगर जिले के अलग-अलग शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए। जुमे की नमाज को देखते हुए काशीपुर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। रुद्रपुर से एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के देर रात ही काशीपुर पहुंच गए थे। शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. यूपी बॉर्डर पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। हल्द्वानी हिंसा के बाद पड़ोसी जिले ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। यहां भी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी और खुफिया विभाग को तैनात कर दिया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया में भी जनपद की पुलिस नजर बनाए हुए है। एसएसपी ने अराजकतत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी जनपद का माहौल खराब करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। राजधानी देहरादून में भी पुलिस अलर्ट है। जुमे की नमाज के दौरान शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके अलावा पुलिस की अलग-अलग टीमें शहर में फ्लैग मार्च निकाल रही हैं। देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद शहर में घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा ले रहे हैं। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह फैला न सके। लोगों के शांति बनाए रखे जाने की अपील की जा रही है।


Spread the love