उत्तराखंड: ईडी की कार्रवाई के बीच सीबीआई ने भी दस्तक! वन मुख्यालय में पीसीसीएफ हॉफ से ली कॉर्बेट प्रकरण की जानकारी

Spread the love

उत्तराखंड में ईडी की कार्रवाई के बीच सीबीआई ने भी दस्तक दे दी है। सीबीआई ने वन मुख्यालय में पहुंचकर अपनी जांच से जुड़ी जानकारी जुटाई। महकमे में सीबीआई ने के पहुंचने से हड़कंप मच गया। तमाम अफसरों में सीबीआई के पहुंचने को लेकर कई तरह की बातें होने लगी। हालांकि सीबीआई के एसपी ने खुद मुख्यालय में पहुंचकर कॉर्बेट प्रकरण के महत्वपूर्ण तथ्यों पर पीसीसीएफ हॉफ से मुलाकात की और अवैध पातन और निर्माण से जुडी जानकारियों को एकत्रित किया।

उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रकरण को लेकर जहां एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत तमाम आईएफएस अधिकारियों के घर पर छापेमारी कर रही है तो वहीं ईडी की छापेमारी के अगले ही दिन सीबीआई भी वन मुख्यालय में आ धमकी। सीबीआई की टीम ने वन विभाग के मुख्यालय में पहुंचकर प्रमुख वन संरक्षक हाफ अनूप मलिक से मुलाकात की। इस दौरान सीबीआई के अधिकारी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ी तमाम जानकारियां को हॉफ से मांगा। खबर है कि सीबीआई के अधिकारी ने पीसीसीएफ हॉफ से सीबीआई की अब तक हुई जांच के दौरान आए तथ्यों पर बात की। पीसीसीएफ हॉफ से कुछ अधिकारियों की जानकारी ली गयी। इतना ही नहीं अवैध पातन और निर्माण से जुड़े वन महकमे के नियमों की भी जानकारी मांगी गई। बताया गया कि सीबीआई ने कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी पीसीसीएफ हॉफ से मांगे। हलांकि ये दस्तावेज नियमों से जुड़े थे या प्रकरण में स्वीकृतियों पर आधारित थे ये स्पष्ट नहीं हो पाया। एक दिन पहले ही ईडी ने भी कई जगहों पर छापेमारी की थी और इस बीच सीबीआई के पहुंचने से अफसरों में हड़कंप मच गया। खबर है कि सीबीआई के अधिकारी ने 1 घंटे से ज्यादा समय तक पीसीसीएफ हॉफ से बात की।

 


Spread the love