Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां! पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां! पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

उत्तराखंड सरकार, प्रदेश में निवेश को बढ़ावा दिए जाने को लेकर एक बार फिर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है। राज्य में इसी साल नवंबर और दिसंबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है। ऐसे में प्रधानमंत्री का समय मिलने के बाद इन्वेस्टर समिट के लिए वास्तविक तिथियों की घोषणा की जाएगी। बहरहाल शासन स्तर पर समिट की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समिट से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों तय समय पर पूरी कर लें। साथ ही सीएम ने कहा उत्तराखंड में कार्य करने की तमाम संभावनाएं हैं लिहाजा प्रदेश में निवेश को बढ़ाने का बेहतर अवसर हैं। ऐसे में इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही सीएम धामी ने कहा प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए बेहतर वातावरण और स्किल्ड मानव संसाधन भी मौजूद है।

प्रदेश में निवेश के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेशक अपनी रुचि दिखाई इसके लिए नई औद्योगिक नीति भी बनाई गई है इसके अलावा प्रदेश में हवाई सेवा, रेल और सड़क कनेक्टिविटी का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। सभी निवेशकों को देवभूमि उत्तराखण्ड में निवेश के लिए आकर्षित कर रही है। बता दें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर दो रोड शो और राष्ट्रीय स्तर पर 6 रोड शो का होने प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही मसूरी और रामनगर में मिनी कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जाएगा। यही नहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए राज्य में तमाम क्षेत्रों में निवेश के लिए रोड शो समेत अन्य तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी अभी से तैयारियां की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें