उत्तराखंड में आउटसोर्स व संविदा कर्मियों ने दी राज्य स्तरीय आंदोलन की चेतावनी! नौ माह से नहीं मिला वेतन

Spread the love

पिछले नौ माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान वन विभाग के आउटसोर्स व संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि लाख शिकायत के बाद भी कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है।

रविवार को दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ वन विभाग के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वह पिछले कई माह से पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे थे लेकिन, वन विभाग ने उन्हें पिछले नौ माह से वेतन नहीं दिया है। कर्मचारियों को पता चला कि विभाग ने बिना शासन की स्वीकृति के उन्हें नियुक्त किया था। जिस कारण अब उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है। बताया कि पूर्व में शासन ने कर्मचारियों को राहत देने की बात कही थी लेकिन, अब तक समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के समक्ष कई संकट खड़े हो गए हैं। सबसे अधिक परेशानी किराये के कमरे में रहने वाले कर्मचारियों को हो रही है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश, प्रदीप जुयाल, विजेंद्र गुसाईं, देवेंद्र सिंह, रोहित बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।


Spread the love