Thursday, May 16, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कनेक्टिविटी में काम करना...

उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कनेक्टिविटी में काम करना बेहद जरूरी – मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने आज बुधवार को सचिवालय में प्रदेश में बनाए जाने वाले हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मुख्य सचिव ने सभी जनपदों में शीघ्र से शीघ्र हेलीपोर्ट्स हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में भूमि चिन्हित कर ली गई है, उनमें शीघ्र कार्य शुरू किए जाए। मुख्य सचिव ने नैनीताल में भीमताल के आस-पास हेलीपोर्ट के लिए जगह चिन्हित करने हेतु जिलाधिकारी को ड्राइव चलाने के निर्देश दिए, साथ ही कौड़ियाला और चकराता के पास भी हेलीपैड बनाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने “हिमालय दर्शन” जैसी योजना शुरू किए जाने पर बल देते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले कनेक्टिविटी पर कार्य किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं पर समयबद्धता के साथ कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर एवं एसीईओ यूटीडीबी सी. रविशंकर सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें