Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयनैनीताल–अगर आपका भी कोई अपना यूक्रेन में फंसा हैं तो उससे संबंधित...

नैनीताल–अगर आपका भी कोई अपना यूक्रेन में फंसा हैं तो उससे संबंधित विवरण यहां करवाएं उपलब्ध, प्रशासन करेगा आपकी मदद

हल्द्वानी – जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते विवाद और तनाव की स्थिति को देखते हुये सभी जनपद वासियों से अपील की है कि यदि उनका कोई परिजन यूक्रेन मे फंसा हैं। वह अपने स्वजनों की स्वदेश वापसी के लिए सहायता/सूचना के लिए जनपद स्थित कंट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क कर सूचना संबंधित सूचना उपलब्ध करा सकते है। उन्होने बताया कि यूक्रेन मे रह रहे परिजन का नाम व पासपोेर्ट नम्बर, यूक्रेन मे कहां पर निवासरत हैं उसका पता, दूरभाष, मोबाइल नम्बर व ईमेल के साथ ही परिजन से रिश्ता सम्बन्धी सभी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 100,112, पुलिस कन्ट्रोल रूम डीसीआर नम्बर 05942-235847, आपदा कन्ट्रोल रूम नम्बर 05942-231178/231179/231181 व टोल फ्री नम्बर 1077 तथा ई-मेल आई डी dm-na-ua@nic.in, deocnainital@gmail. com,samadhan.nainital@gmail.com पर उपलब्ध करा सकते हैं ताकि जनपद मे प्राप्त सूचना यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराई जा सके और यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत लाया जा सके।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें