Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडयहाँ नशीले इंजेक्शन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत...

यहाँ नशीले इंजेक्शन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण सकुशल व बिना किसी प्रलोभन के सम्पन्न कराये जाने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने नैनीताल जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
जिसके तहत एसपी सिटी हरबंश सिंह, व क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 43 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 15 इंजैक्शन Buprenorphine समेत कुल 58 नशे के इंजैक्शन तस्करी करते हुये जवाहर नगर झोपड़ पट्टी में नाले के समीप से एक महिला को गिरफ्तार किया हैं।
जिसपर पुलिस ने जवाहर नगर वार्ड नं0 14 निवासी 30 वर्षीय सपना के खिलाफ धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।
इस दौरान एसआई सुनीता कुंवर व कांस्टेबल दिलशाद अहमद मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें