भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय व्योश्री (60 वर्ष से अधिक आयु) पूर्ण कर चुके वृद्धजनों हेतु समाज कल्याण विभाग के सहयोग से कानपुर की संस्था पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण/चिन्हितकरण किये जाने हेतु 24 से 26 सितम्बर तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर (रविवार) को प्रातः 11ः00 बजे से नगर पालिका सभागार भवाली में, विकास खण्ड भीमताल,रामगढ, धारी तथा बेतालघाट के पात्र व्यक्ति इस शिविर का लाभ उठा सकते है। इसी प्रकार 25 सितम्बर (सोमवार) को तहसील मैदान खनस्यॅू के विकासखण्ड ओखलकाण्डा में तथा 26 सितम्बर (मंगलवार) को रामलीला मैदान कालाढूंगी में विकासखण्ड रामनगर, लालकुऑ तथा कालाढूंगी में शिविर का आयोजन किया जायेगा। डॉ. तिवारी ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वृद्धजनों के शिविर में लाने एवं वापस छोड़ने हेतु वाहन की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।