बदरीनाथ नेशनल हाईवे पहाड़ी से मलबा गिरने से हाइवे बंद

Spread the love

उत्तराखंड में पहाड़ी से मलबा गिरने से बदरीनाथ यात्रा बार-बार बाधित हो रही है। आज भी बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास मलबा आ गया। मलबे में बड़े बोल्डर आने से दो घंटे तक बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के यात्री परेशान रहे।

चमोली के बदरीनाथ नेशनल हाईवे 07 छिनका के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था। हाईवे के दोनों ओर बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई। तीर्थयात्री अपने वाहनों के अंदर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। एनएचआईडीसीएल मार्ग खोलने में जुटा रहा। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक़्क़त के बाद हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से अब पहाड़ियां भी दरकने लगी हैं। इसका बरसाती सीजन में चारधाम यात्रा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि रास्ता बंद होने पर एनएच कर्मियों द्वारा मशीनों की मदद से तत्काल हाईवे को खोल दिया जा रहा है। लेकिन मलबा अधिक होने से तीर्थयात्रियों को हाईवे खुलने तक अपने वाहनों के अंदर बैठकर इंतज़ार करना पड़ रहा है। गौचर से लेकर बदरीनाथ तक राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर जानलेवा बना हुआ है। ऐसे में आने वाले बरसात के सीजन में हाईवे बंद रहने की घटनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। कर्णप्रयाग के पास उम्मटा और बाबा आश्रम के बीच भी ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान आधी अधूरी छोड़ी गई. चट्टानें भी यात्रियों के लिये जानलेवा साबित हो सकती हैं। ऐसे ही नंदप्रयाग के पास पर्थाडीप में भी भूस्खलन से मार्ग बंद होने का ख़तरा बना हुआ है। यही हाल चमोली जिले के बिरही, छिनका, हेलंग, हनुमानचट्टी और टैया पुल के पास भी है. इन दिनों सड़क कटिंग के कारण पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से हाईवे बाधित होने का ख़तरा बना हुआ है।


Spread the love