पौड़ी गंगा नदी के संगम देवप्रयाग से सटे सौड़ क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने का विरोध तेज हो गया है। सौड़ और आसपास गांवों के ग्रामीणों ने शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध किया है। साथ ही गंगा तट पर अगर शराब की दुकान खुली तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके अलावा इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम आशीष चौहान से भी मुलाकात की है। पौड़ी जिले के सौड़ गांव निवासी ग्रामीणों ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होते हैं। लिहाजा गंगा तट पर शराब जैसी गतिविधियां सनातन धर्म के विपरीत हैं। यहां तक शराब की दुकानें खोले जाने के बाद क्षेत्र में अराजक तत्वों की गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी बीच यूकेडी के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया है। यूकेडी युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी ने बताया कि गांव में सूर्य मंदिर के साथ अलकनंदा भागरथी नदी का भी संगम है जहां से पवित्र गंगा नदी का उद्गम होता है। लिहाजा धार्मिक महत्व से भी यहां पर शराब की दुकान खोलना सरासर गलत है। प्रतिनिधिमंडल में गुलाब सिंह नेगी, सूरज, नीरज, नरेंद्र सिंह नेगी, आशा देवी, रोशनी देवी आदि शामिल रहे।