खेत में मिला गुलदार का नर शावक! मचा हड़कंप

Spread the love

काशीपुर के गढ़ी इंद्रजीत के खेत में गुलदार का नर शावक मिलने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर शावक को उसकी मां से मिलाने के लिए कार्यवाही करने में जुटी हैं।

गढ़ी इंद्रजीत के खेत में रेलवे लाइन के निकट गुलदार का नर शावक मिला है। गुलदार का शावक मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर शावक को अपने कब्जे में लिया है। वन विभाग की टीम उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद शावक को उसकी मां से मिलाने के लिए कार्यवाही करने में जुटी हैं। शावक की उम्र करीब एक वर्ष बताई जा रही है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की काशीपुर के रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार को सूचना मिली कि गढ़ी इंद्रजीत के खेत में रेलवे लाइन के निकट गुलदार का नर शावक पाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे काशीपुर और आम पोखरा के वन कर्मियों ने गुलदार के शावक को कब्जे में ले लिया। वन कर्मियों ने शावक की मां की तलाश में आसपास कांबिग भी की। वन विभाग ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रामनगर स्थित जंगलात के रेस्क्यू सेंटर में शावक को रखा है। शावक को उसकी मां से मिलाने के प्रयास किए जा रहे है।


Spread the love