Thursday, October 5, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडगुलदार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बनाया निवाला

गुलदार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बनाया निवाला

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ प्रखंड धरासू रेंज के बड़ी मणिगांव में गुलदार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर घात लगाकर हमला कर अपना निवाला बना दिया। गुलदार के हमले से महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। महिला की मौत के बाद क्षेत्र में लोगों के अंदर दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार बड़ीमणि गांव की 32 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी सुंदरलाल रोजाना की तरह करीब साढ़े पांच बजे अपने खेतों में घास काट रही थी। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गुलदार से जान बचाने के लिए सुनीता देवी ने काफी संघर्ष किया, लेकिन आखिर वह आदमखोर गुलदार से अपनी जान नहीं बचा सकी। उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुनीता की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्र में गुलदार हमले से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। घटना की सूचना वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी। जिलाधिकारी ने वन विभाग को प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की दहशत है कुछ बाइक सवारों पर भी गुलदार हमला कर चुका है। बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों की दहशत है। इसमें गढ़वाल के पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और कुमाऊं में नैनीताल, अल्मोड़ा जिले में ये दहशत बहुत ज्यादा है। यहां आये दिन जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जा रहे हैं। जिसके कारण मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। वन विभाग भी लगातार इन मामलों पर नजर रख रहा है। वन विभाग मानव वन्यजीव संघर्ष पर रोक लगाये जाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें