Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडविदेश में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, अगर आप भी रखते हैं...

विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, अगर आप भी रखते हैं ये योग्यता तो इस तिथि तक इच्छुक अभ्यर्थी यहां भेजे अपना बायोडाटा

नैनीताल– जिला सेवा योजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया है कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की भारत सरकार की कार्यान्वयन शाखा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एनएसडीसी के माध्यम से उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन यूकेएसडीएम देहरादून को विदेश में रोजगार के अवसर साझा किये हैं। जिसमें बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष हेतु 30 पद एवं बीएससी जीएनएम तृतीय वर्ष के लिए 100 पदों पर भर्ती की जानी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त योग्यताधारी, अनुभवी इच्छुक अभ्यर्थी 25 मई 2022 तक सेवायोजन कार्यालय नैनीताल, हल्द्वानी एवं रामनगर में अपना बायोडाटा जिसमें मोबाइल व व्हाट्सप नम्बर एवं शैक्षिक एवं व्यवसायिक योग्यता, अनुभव का अनिवार्य रूप से उल्लेख कर कार्यालय के इ-मेल आईडी emp9821@rediffmail.com पर मेल व व्हाट्सप नम्बर 9012692343, 8218715939 एवं 8192959953 पर अपना बायोडाटा 25 मई 2022 तक भेज सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें