उत्तराखण्ड में हुए अपराधों पर आधारित पहला काल्पनिक व नाट्य रूपान्तर धारावाहिक क्राईम अर्लट हुआ रिलीज

Spread the love

हल्द्वानी। शिव शांति फिल्म कंबाइंस के तत्वाधान में उत्तराखण्ड में हुए अपराधों पर आधारित पहला काल्पनिक व नाट्य रूपान्तर धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड की शूटिंग पूरी होने के बाद शुक्रवार को जैन फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स रेलवे बाजार मे इस धारावाहिक का भव्य रिलीजिंग समारोह आयोजित किया गया। जिसकी रिलीजिंग मुख्य अथिति संयुक्त निर्देशक क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट ( फॉरेंसिक ) डॉ. दयाल शरण द्वारा की गई।
यह धारावाहिक उत्तराखंड के युवाओं को सचेत व सजग रहने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस धारावाहिक में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ रंगमंच के अनुभवी कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रर्दशन किया है। इस धारावाहिक का निर्देशन रजनीश थापा और फिल्म निर्माता निर्देशक हेमन्त कुमार भईयू द्वारा किया गया है।
इस दौरान समारोह में डॉ रेनू शरण , निर्मात्री प्रेरणा गुप्ता, निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार भैय्यू , निर्देशक रजनीश थापा , प्रोडक्शन मैनेजर शैलेंद्र गुप्ता , कलाकार घनशयम भट्ट, सोनी अनीश एनी, सुप्रीत कौर, विक्रम सिंह , सिड सिरेलिया , दीपक थापा, शंभू दत्त साहिल , शिवांग मित्तल , राजीव राठौर सहित कई सिने प्रेमी उपस्थित थे।


Spread the love