Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeनैनीतालहल्द्वानी– आज से रूट रहेगा डायवर्ट, परेशानी से बचने के लिए जरूर...

हल्द्वानी– आज से रूट रहेगा डायवर्ट, परेशानी से बचने के लिए जरूर पढ़िए रूट प्लान

नैनीताल। कल्सिया पुल काठगोदाम के क्षतिग्रस्त होने के चलते शनिवार 26 मार्च से ट्रैफिक प्लान इस प्रकार रहेगा।
1- बरेली रोड से आने वाले सभी वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्ना सेंटर से पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल व अल्मोड़ा को जाएंगे।
2- रामपुर रोड से आने वाले सभी वाहन पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
3- सभी बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गौला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
4- सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले सभी बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे।
5- मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात 10: 00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक की अवधि में ही आवागमन कर सकते है। अन्यथा वाहन गौला रोड पर खड़े किये जायेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें