Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडहलद्वानी से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश हुए भावुक, बोले मां...

हलद्वानी से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश हुए भावुक, बोले मां के अधूरे सपनो को करेंगे पूरा

उत्तराखंड की राजनीति की कद्दावर नेता और विकास की देवी के नाम से मशहूर डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद अब उनके बेटे सुमित हृदयेश हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के दावेदार है। कांग्रेस हाईकमान ने हल्द्वानी से टिकट देकर सुमित पर भरोसा जताया है। 13 जून 2021 को डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद प्रदेश की सियासत में उनके उत्तराधिकारी की चर्चा जोरों पर थी।

रविवार को हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर सुमित हृदयेश का स्वागत किया। इस दौरान भावुक हुए सुमित हृदयेश ने कहा कि उनकी मां डॉ. इंदिरा हृदयेश ने हमेशा से क्षेत्र में विकास की राजनीति की है। ऐसे में उनके अधूरे सपनों और विकास कार्यों के क्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में आईएसबीटी और जू के निर्माण के साथ-साथ मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें