हल्द्वानी:कलसिया नाले का जलस्तर बढ़ने से फंसी कार! पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Spread the love

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। राज्य में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि लोग आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले और नदी नालों से दूर रहें। इसके बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते देर रात काठगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत गौला बैराज के निकट कलसिया नाले के तेज बहाव में एक कार फंस गई जिसमें सवार चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। बताया जा रहा कि कार चालक को बैराज के निकट बह रहे नाले का अंदाजा नहीं आया जैसे ही कार को पानी के तेज बहाव में उतारा गया तो अचानक नाले का जलस्तर बढ़ गया। जिसके चलते कार बीच में ही फंस गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।


Spread the love