उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी! अल्मोड़ा पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ़्तार, पहाड़ में युवाओं को बना रहे थे नशे का शिकार

Spread the love

उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस इन दिनों नशा तस्करों की कमर तोड़ने में लगी हुई है ताकि अवैध नशे के खेल का जड़ से खत्म किया जा सके। इसी कड़ी में आज बुधवार 21 जून को अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अल्मोड़ा पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बड़ी मात्र में स्मैक बरामद हुई है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी। तभी एनटीडी सिकुड़ा बैंड तिराहे पास बाइक सवार दो लोगों पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस को दोनों व्यक्ति संदिग्ध लगे. पुलिस ने दोनों की जब रोककर तलाशी ली तो उनके पास से करीब 59.20 ग्राम स्मैक मिली। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपी यूपी के बरेली जिले के रहने वाले है जिन्होंने पूछताछ में अपना सुरेश पाल और भूपेंद्र कुमार बताया है। सुरेश पाल के कब्जे से 13.20 ग्राम और भूपेंद्र कुमार के कब्जे से 46 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ में इन दोनों तस्करों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक लाकर अल्मोड़ा और आसपास के इलाकों में बेचते है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


Spread the love