देहरादून। मसूरी में बड़ा अग्निकाण्ड होने से हड़कंप मच गया। यहां लढौर बाजार के बूचड़खाने में एक गोदाम में आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी बूचड़खाने के नफीस कुरेशी के गोदाम में अचानक आग लग गई। इस दौरान गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। गोदाम मालिक नफीस कुरैशी ने कहा कि सुबह के समय जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि उनके गोदाम से धुआं उठ रहा है और जैसे वह गोदाम के पास पहुंचे तो देखा गोदाम में आग की लपटे निकल रही थीं। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होने बताया कि गोदाम में आग लगने से सारा सामान खाक हो गया।