हल्द्वानी ::- अवैध जुआ,सट्टा की रोकथाम के लिए जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अभियान प्रचलित है।
इसी क्रम मे थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के दिशा-निर्देशन मे बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा बीती रात्रि 02 सटोरियो पप्पू खा पुत्र असगर खा उम्र 30 वर्ष, मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद अनवार उम्र 29 वर्ष
को अवैध सट्टा पर्ची के माध्यम से सार्वजनिक स्थान पर जुआ मे बाजी लगाते हुए पैन, गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी कमश,:-1580/- व 1070 रु. के साथ पकडा गया ।
इस दौरान दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना वनभूलपुरा पर 22/23धारा -13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में
कानि. मुन्ना सिंह
कानि.अमनदीप सिंह
कानि.भूपेंद्र जेस्टा
कानि.राजा गौतम
हल्द्वानी :: लोगों का पैसा सात गुना करने का लालच देकर अवैध सट्टा लगवा रहे दो सटोरिए गिरफ्तार
- Advertisment -