बड़ी खबरः उत्तराखण्ड में डेंगू ने बढ़ाई टेंशन! हरिद्वार में हालात भयावह, अब तक 139 मामले आए सामने

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार जिले में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ती जा रही है। बीती मंगलवार को एलाइजा जांच में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। नए मामले समेत जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 472 हो गया है। इनमें सर्वाधिक 139 मामले हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के हैं। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में लगातार डेंगू के बढ़ते मामलों ने नगर निगम प्रशासन के डेंगू के खात्मे को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलकर रख दी है। वार्डों में कीटनाशक छिड़काव के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। डेंगू का डंक बेकाबू होता जा रहा है। लगातार डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते साल के मुकाबले जिले में डेंगू के मरीज करीब दोगुने हो गए हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार महकमा डेंगू के खात्मे को धरातल पर कार्य करने के बजाए कागजी खानापूर्ति में जुटा है।


Spread the love