उत्तराखंड में तबादले के बाद आईएएस अधिकारी ने दिखाये अपने तेवर! ट्रांसफर पर जताई नाराजगी, इस्तीफे की पेशकश

Spread the love

उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी बीच एक आईएएस अधिकारी की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। खबर है कि पिछले दिनों हुए तबादलों में जिलाधिकारी के पद से हटाए जाने पर संबंधित अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है।

उत्तराखंड में पिछले दिनों अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए थे। इसके बाद एक दिन पहले ही कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया। इसी बीच सरकार कुछ और अधिकारियों के तबादले करने के लिए नई सूची तैयार कर रही है तो दूसरी तरफ एक आईएएस अधिकारी की नाराजगी की भी खबर सामने आई है। इस अधिकारी ने मुख्य सचिव से इस्तीफा देने तक की भी पेशकश की है। दरअसल पहाड़ी जिले में जिलाधिकारी के तौर पर तैनात आईएएस अधिकारी ने खुद को दूसरे जिले में भेजे जाने से जुड़ी सूची जारी होने के बाद नाराजगी जाहिर की है। हालांकि यह नाराजगी तबादले को लेकर है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन तबादला सूची जारी होने के बाद मामला सामने आने के कारण इसे जिले से हटाए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है। तबादला सूची जारी होने के बाद आईएएस अधिकारी की नाराजगी की खबर सामने आते ही अफसरों के बीच भी इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ अधिकारियों का कहना है कि छोटा जिला मिलने के कारण भी यह नाराजगी हो सकती है। हालांकि इसके पीछे क्या वजह है और क्या वाकई यह मामला आईएएस अधिकारी की नाराजगी का है। यह सब बातें स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही पता चलेंगी। इसके अलावा राजनीतिक स्तर पर भी संबंधित जिलाधिकारी के खिलाफ फोन नहीं उठाने जैसी शिकायतें मिली थी। इन शिकायतों के आधार पर भी जिम्मेदारी बदले जाने की बात सामने आई है। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय फिलहाल चुप्पी साधे हुए है। इससे जुड़े अधिकारी के फोन ना उठाने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।


Spread the love