उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे की जांच करेगी 6 सदस्यीय कमेटी! सीएम ने की रेस्क्यू की समीक्षा

Spread the love

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में हुए टनल हादसे की जांच के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने कमेटी गठित कर दी है। 6 सदस्यीय कमेटी सिलक्यारा टनल हादसे की जांच करेगी। जांच कमेटी में भू वैज्ञानिकों से लेकर आपदा संरक्षण विशेषज्ञ भी शामिल हैं इस बीच सीएम धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी के सिलक्यारा में हुए टनल हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं तो राज्य सरकार ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। टनल हादसे की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है. इस जांच कमेटी में अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। वही अब 6 सदस्यीय जो जांच कमेटी उत्तरकाशी के धरासू और बड़कोट के बीच सिलक्यारा में हुए सुरंग हादसे की जांच करेगी। उसके सदस्यों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं। उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में गठित जांच समिति गठित की गई है। इस समिति में उप महानिदेशक भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग द्वारा नामित अधिकारी। निदेशक वाडिया हिमालयन भू विज्ञान संस्थान देहरादून द्वारा नामित अधिकारी। निदेशक भारतीय सुदूर संवेदना संस्थान देहरादून द्वारा नामित अधिकारी। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा नामित अधिकारी. भू वैज्ञानिक उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून और वरिष्ठ भू वैज्ञानिक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र देहरादून जांच कमेटी में शामिल रहेंगे। जांच कमेटी सिलक्यारा टनल हादसे की विभिन्न एंगल से जांच करेगी। इसमें विभिन्न आयामों के अतिरिक्त मलबे की मिट्टी और पत्थरों के सैंपल जांचे जाएंगे। सुरंग में भूस्खलन जोन के ठीक ऊपर सतह पर पहाड़ की स्थिति की जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही गढ़वाल मंडल के कमिश्नर को सारे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जो भी काम होंगे उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तरकाशी के डीएम को जांच दल के आवास, भोजन की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर को जांच दल के लिए वाहनों की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही जांच के लिए गार्ड और जरूरी चीजों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।


Spread the love