उत्तराखंड। राज्य सरकार ने मंगलवार को आईपीएस समेत चार पुलिस अफसरों के तबादले करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी हैं । प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने यह आदेश किए हैं। जिसके तहत आईपीएस टीसी मंजूनाथ को अल्मोड़ा से स्थानांतरित करते हुए उधम सिंह नगर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। वहीं निवार्चन आयोग के निर्देश पर जनवरी माह में यूएसनगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को हटा कर उनकी जगह बरिंदरजीत सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी । जिसके बाद अब आचार संहिता खत्म होने के बाद अब बरिंदरजीत को हटाकर अल्मोड़ा के एसएसपी मंजूनाथ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है । बरिंदरजीत सिंह का तबादला पुलिस मुख्यालय में किया गया है। जहां वह प्रशिक्षण का काम देखेंगे। फिलहाल अभी अल्मोड़ा में नए एसएसपी की तैनाती नहीं की गई है । वहीं , यूएसनगर की अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा को स्थानांतरित कर देहरादून क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर तैनात किया हैं। तो वहीं देहरादून क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर तैनात रेनू लोहानी को स्थानांतरित कर अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून में नियुक्त किया है।