दीवाली को लेकर अलर्ट हुआ कॉर्बेट प्रशासन! सभी वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द,ड्रोन से की जा रही निगरानी

Spread the love

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में दीवाली के पर्व पर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। कॉर्बेट पार्क में जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च के साथ ही ड्रोन और हाथियों से जंगलों में गश्त की जा रही है।

बता दें विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का यूपी से लगता क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्र में आता है। जहां से पूर्व में भी पोचर्स के कॉर्बेट पार्क के अंदर घुसने की घटनाएं सामने आई. दीवाली के पर्व पर वनों और वन्यजीव की सुरक्षा को लेकर साथ ही तांत्रिक विद्या में होने वाले उल्लू के शिकार के मध्य नजर कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क की सुरक्षा बढ़ा दी है। जिसको लेकर कॉर्बेट पार्क में तैनात सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई है। उसके साथ ही हाथियों से ड्रोन से व पैदल फ्लैग मार्च करते हुए गश्त की जा रही है। कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया दीवाली पर अंधविश्वास के चलते उल्लुओं की तस्करी की जाती है। कई शिकारी उल्लुओं के शिकार के फिराक में कॉर्बेट पार्क के जगंलों में घुसने का प्रयास करते हैं। जिसको लेकर लगातार निगरानी रही है। उसके साथ ही उन्होंने कहा कॉर्बेट पार्क से लगते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अकेले जंगलों में न जाने की अपील की गई है।


Spread the love