राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर धामी ने 98 पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

Spread the love

उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। इसी के तहत प्रदेश में नई खेल नीति भी बनाई गई है। राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 98 पदक विजेता खिलाड़ियों को राजधानी देहरादून में सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही। साथ ही सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि भी प्रदान की गई।
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया है यह योजना 14 से 23 साल तक की आयु के खिलाड़ियों के लिए शुरू की गई है। आठ से 14 साल तक के खिलाड़ियों को पहले से ही सरकार इस योजना का लाभ देती आ रही है। सीएम धामी ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश के छह विभागों में नौकरी का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पदक विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग तरीके से सम्मानित भी कर रहे हैं।


Spread the love