Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeअपराधयुवक को बहला फूसला कर ले गया, फिर करना चाहता था गलत...

युवक को बहला फूसला कर ले गया, फिर करना चाहता था गलत काम, मना करने पर नहीं माना तो कर दी हत्या।

मुलाकात हुई फिर दोस्ती की और फिर बनाना चाहता था अनैतिक सम्बन्ध, मना किया तो जबरदस्ती करने पर हाथापाई हो गई, जिसमें युवक की जान चली गई, ये मामला है जसपुर का, जहां हत्याका खुलासा करते हुए एस पी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि बिते दिनों हुई युवक की हत्या में शामिल युवक को पुलिस ने गहन तप्तीश के बाद गिरफ्तार कर लिया है, वहीं हत्या का कारण बेहद ही चौंकाने वाला बताया।
 
एस पी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि जसपुर में लगभग 7 दिन पूर्व हुई आरिफ की हत्या का करने वाले युवक को गिरफ्नेतार कर लिया गया है,  घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लगभग 7 दिन पूर्व जसपुर आवास विकास कालोनी के पीछे खेतो में पुलिस को आरिफ का शत विक्षत शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी थी जिसमे आज मामले का खुलासा करते हुए हुए एस पी क्राइम उधम सिंह नगर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ओर क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी जिसमे कार्यवाही करते हुए शव की शिनाख्त की गई थी इस पूरे मामले के खुलासे के लिए एस एस पी उधम सिंह नगर के निर्देशों में दस टीमो का गठन किया गया था जिसमे मेहनत के बाद रोहताश कुमार आई टी थाना  काशीपुर का निवासी है  इसे गिरफ्तार किया है और इसके पास मृतक का सामान भी बरामद किया है  मृतक ओर अभियुक्त पहले से एक दूसरे को नही जानते थे उसी दिन रात में ये दोनों एक दूसरे से मिले थे ओर इसके बाद मृतक द्वारा आरोपी से  अनैतिक सम्बन्धो की मांग की गई  जिसका विरोध आरोपी द्वारा किया गया जिसमें इन दोनों के बीच विवाद हुआ मारपीट हुई जिसमें आरोपी द्वारा मृतक की हत्या की गई  जिसे आज न्यायालय पेश किया गया।
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें