आबकारी विभाग रुड़की की टीम को बड़ी सफलता,500 लीटर कच्ची शराब बरामद।

Spread the love

आबकारी विभाग रुड़की की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाथू खेड़ी में अलग-अलग दो मामलों में अवैध कच्ची शराब का जखीरा बरामद हुआ है। बता दें कि आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नाथू खेड़ी गांव में अवैध शराब का बड़ा जखीरा रखा हुआ है जिस पर आबकारी निरीक्षक सुजात हसन एवं उप निरीक्षक हुसनैन ज़ाफरी के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम नाथू खेड़ी में छापामारी की गई। जिसके अंतर्गत नाथू खेड़ी के एक बंद मकान में 500 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। जबकि आरोपी फरार होने में कामयाब रहा है। वहीं दूसरे मामले में ग्राम नाथू खेड़ी में ही एक मकान में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। इस दौरान आबकारी निरीक्षक शुजात हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को सूचना मिली थी जिसमें ग्राम नाथू खेड़ी में दो जगह छापेमारी की गई है। एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा है जबकि दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया की संभावना है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए ही यह शराब तैयार की गई थी। वहीं उन्होंने बताया कि आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी है। और क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध शराब का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।


Spread the love