Sunday, June 4, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeनैनीतालनैनीताल, बल्दियाखान से शुरु हुआ पिरूल एकत्रीकरण का कार्य, वनाग्नि की...

नैनीताल, बल्दियाखान से शुरु हुआ पिरूल एकत्रीकरण का कार्य, वनाग्नि की घटनाओं पर पाया जा सकेगा नियंत्रण

भीमताल/नैनीताल– वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रचुर मात्रा में बायोमास के रूप में उपलब्ध पिरूल ( चीड़ की पत्ती) एकत्रीकरण का कार्य स्वयं सहायता समूह बल्दियाखान द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि बल्दियाखान से पिरूल एकत्रीकरण का कार्य शुरू किया गया है। साथ ही सभी खंड विकास अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है की समस्त स्वयं सहायता समूह के सहयोग से पिरूल संग्रहण का कार्य कराया जाए। इससे पर्यावरण स्वच्छ, लोगों को आर्थिकी सशक्त व पिरूल के साफ हो जाने से वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण व रोकथाम में मदद मिलेगी।
जनपद की स्वयं सहायता समूह द्वारा संग्रहित किये गए पिरूल को औद्योगिक विकास के लिये वन विभाग के माध्यम से फैक्टरी की मांग को पूरा किया जाएगा। इसके एवज में महिलाओं को रुपये 2 प्रति किलोग्राम की दर से मानदेय दिया जाएगा। सरकार द्वारा पिरूल से कोयला व बिजली बनाने के संयत्र स्थापित करने पर भी जोर दिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें