Thursday, December 7, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedबागेश्वर : विकटर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में मनाया गया...

बागेश्वर : विकटर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बागेश्वर ::- वि.मो.जो.स्मा. राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर का मंगलवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

जिलाधिकारी ने बच्चों से लक्ष्य प्राप्ति के लिए कडी मेहनत एवं लगन के साथ पढाई करने का आह्वान करते हुए नशे से दूर रहने को कहा गया। उन्होंने कहा आज के दौर में पढाई के साथ ही बहुआयामी होना अतिआवश्यक है, इसलिए विद्यार्थी अभी से अपने हुनर पहचाने व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे, तभी सफलता मिलती है। उन्होंने कहा सफलता का कोई शार्टकट तरीका नहीं होता है, मेहनत की सफलता की कुंजी है। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया मोबाईल व लैपटाप पर ज्ञानवर्द्धक विषयवस्तु देखें व सुने, समय निर्धारित अवश्यक करें। उन्होंने कहा बच्चें घर के साथ ही बाहर भी एक-दूसरे की इज्जत करना अवश्य सीखें, कोई कार्य छोटा-बडा नहीं होता है, इसलिए सभी कार्यो को समान तवज्जों दें। अपना कार्य स्वंय करने की आदत भी डालें तथा अपने अग्रज व साथियों से समन्वय अवश्य बनाएं।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यालय की समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब देने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए विद्यालय मैदान की सुरक्षा दीवार, मंच में टिन शैड, जीर्ण-क्षीर्ण विद्यालय भवन की मरम्मत कराने, एक सभागार की मांग करते हुए विद्यालय क्षेत्र में नियमित पेयजल व्यवस्था कराने का अनुरोध किया।

वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा गढवाली, कुमाउंनी व देशभक्त गीतों के साथ ही शिक्षापरद नाटक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, कर्नल वीके उप्रेती, ले.कर्न. रवीन्द्र भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जुनैद अहमद, परविहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, प्राचार्य डायट डॉ. एसएस धपोला, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, सभासद नीमा दफौटी, नीमा ग्याराकोटी, दलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, किशन सिंह मलडा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक व बच्चें मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें