Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तरकाशीगुजरात के यात्रियों की बस दुर्घटना ग्रस्त, 33 लोग थे सवार, 22...

गुजरात के यात्रियों की बस दुर्घटना ग्रस्त, 33 लोग थे सवार, 22 को किया रेस्क्यू।

जनपद उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस हादसा, SDRF कर रही राहत एवं बचाव कार्य।

आज दिनांक 20 अगस्त 2023 को SDRF को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक बस (UK 07 PA 8585) जिसमें गुजरात के यात्री सवार थे, के लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद के नेतृत्व SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए  उक्त बस में सवार कुल 33 लोगों में से 27 लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।

SDRF टीम मौके पर मौजूद है व राहत एवं बचाव कार्य लगातार गतिमान  है।
 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस संख्या UK07PA-8585 जो  गंगोत्री उत्तरकाशी की ओर आ रही थी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, वाहन में करीब 32-33 लोग सवार बताए जा रहे हैं,
22 घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है सभी गुजरात के बताए जा रहे है यात्री

DM और SP उत्तरकाशी के नेतृत्व में पुलिस,एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्य मे लगी है। Rescue जारी है।

दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के गंगनानी के समीप वाहन दुर्घटना पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निर्देशित कर घटना में घायल एवं गंभीर घायलों को जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए तुरंत हायर सेंटरों पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया, इसके साथ साथ जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को शीघ्रता शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक सहायता एवं सहयोग को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें