Thursday, October 5, 2023
No menu items!
Homeउत्तरकाशीउत्तराखण्डः केदारनाथ धाम में घरो पर बेदखली के नोटिस देख चढ़ा तीर्थपुरोहितों...

उत्तराखण्डः केदारनाथ धाम में घरो पर बेदखली के नोटिस देख चढ़ा तीर्थपुरोहितों का पारा! डीएम को भेजा ज्ञापन

रुद्रप्रयाग। प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम में घरों पर बेदखली नोटिस चस्पा करने के बाद तीर्थपुरोहितों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसके विरोध में केदारसभा द्वारा उपजिलाधिकारी ऊखीमठ के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में केदारसभा ने कहा कि कार्यालय विहित प्राधिकारी ऊखीमठ द्वारा 21 अगस्त को केदारनाथ धाम निवासी पन्ना लाल, दर्शन लाल, कमल चंद्र त्रिवेदी एवं किशन चंद्र पोस्ती को नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया कि उक्त निवासियों के आवासीय भवन एवं धर्मशाला सरकारी भूमि पर निर्मित हैं। यहां के रहने वालों ने बताया कि केदारसभा एवं केदारनाथ धाम के सभी निवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में प्रशासन का सदैव सहयोग करते रहे हैं। पूर्व में अनेक निवासियों द्वारा प्रशासन को अपने आवासीय भवन दे दिए गए हैं, ताकि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य तय समय पर पूर्ण हो जाएं,किंतु यह चिंताजनक और खेद का विषय है कि विहित प्राधिकारी द्वारा बिना संबंधित भवन स्वामियों से बातचीत किए ही बेदखली के नोटिस भवनों पर चस्पा कर दिए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें