Thursday, October 5, 2023
No menu items!
Homeदुर्घटनादुर्घटना या हत्या, युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश।

दुर्घटना या हत्या, युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश।

25 वर्षीय पारस रावत की सड़क दुर्घटना में मौत का जिम्मेदार आखिर कौन तेज गति या अवैध रूप से बनाए गए स्पीड ब्रेकर। दुर्घटना या हत्या 31 जुलाई 2023 जब पारस रावत अपने घर से निकलते हुए सोचा भी ना होगा कि 31 जुलाई का दिन उसके जीवन का आखरी दिन होगा। जैसे ही वह  B.E.L रोड पर स्थित एक कॉलोनी की सड़क से मोटरसाइकिल से तेज गति से गुजरा बीच सड़क में बिना परमिशन बिना मानक बनाए गए गति रोधक उसकी जान ले लेंगे। बिना हेलमेट पहने पारस रावत इन्हीं अवैध स्पीड ब्रेकर से टकराता है और सड़क पर गिरकर घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है। समाचारों की सुर्खियां भी बन जाता है कि बिना हेलमेट और तेज गति ने ली युवक की जान। जब हमने इस दुर्घटना की सच्चाई जाननी चाही तो पता चला। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की सड़कों पर जगह-जगह  स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। जिस कारण लोग इन स्पीड ब्रेकर से टकराकर चोटिल हो रहे हैं। जब हमने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह से इसकी जानकारी चाही तो उनका साफ कहना था कि हमने इन स्पीड ब्रेकरों को बनाने की अनुमति नहीं दी है। फिर कोटद्वार की गलियों और सड़कों में बिना अनुमति बिना मानक के इन स्पीड ब्रेकर को कौन बना रहा है।  टकराकर राहगीर चोटिल भी हो रहे हैं और जान भी गंवा रहे है।
वहीं स्थानीय निवासी विनोद मधवाल का कहना है कि सड़कों में गलियों में यह स्पीड ब्रेकर किन लोगों की शह पर बनाए जा रहे हैं ना उनका कोई मानक है ना कोई अनुमति हमारी तो मांग है ऐसे लोगों पर जिन्होंने बिना अनुमति के यह स्पीड ब्रेकर बनाए हैं जांच करके उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें