उत्तराखण्डः मसूरी पहुंचे केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट! शहीदों को किया नमन

Spread the love

देहरादून। मसूरी गोलीकाण्ड की 29वीं बरसी पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मसूरी शहीद स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भट्ट ने कहा कि आज उत्तराखंड का निर्माण उत्तराखंड के शहीदों और आंदोलनकारियों के कारण ही हुआ है और आज जो भी देश विदेश में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वह उत्तराखंड के शहीदों और आंदोलनकारियों के बदौलत है। उत्तराखंड अलग राज्य बना, यह प्रदेशवासियों के त्याग का ही परिणाम है। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप जो कार्य करना होगा, वह सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पद्चिन्हों पर चलकर मुख्यमंत्री धामी राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं। उत्तराखंड का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किया गया, जिनको भी याद किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार में उनके सहयोगी दल उत्तराखंड बनाए जाने का विरोध किया था परंतु अटल जी द्वारा सभी विरोधों को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड का निर्माण किया गया।


Spread the love