रामनगर। रामनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पढ़ने वाले आमपोखरा रेंज के हाथी डंर स्थित वन चौकी के पास बाइक सवार युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से दोनों युवक घायल हो गए। बाइक सवार युवकों के ठीक पीछे दूसरी बाइक से उनका एक और साथी आ रहा था। सभी के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। आपको बता दें कि हाथी डंगर इलाके में पूर्व में बाघ द्वारा एक महिला को अपना निवाला बनाया जा चुका है। इसी क्षेत्र में अंकित नाम के युवक पर बाघ ने हमला बोल उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका उपचार चल रहा है। बता दें कि उत्तराखण्ड में बाघ और गुलदार का आतंक लगातार जारी है, जिसके चलते लोगों में भय व्याप्त है। बाघ के गुलदार के बढ़ते आतंक के चलते लोगों में वन विभाग के खिलाफ भी रोष देखने को मिल रहा है।