उत्तराखण्डः धूमधाम से मनाई जा रही गांधी-शास्त्री जी की जयंती! मसूरी में कैबिनेट मंत्री ने किया नमन, लोगों से किया ये आहवान

Spread the love

देहरादून। आज प्रदेशभर में गांधी और शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गयी। यहां मसूरी मंे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज और मसूरी गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी मूर्ति और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि गांधी-शास्त्री जी के आदर्श एवं विचार देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने सभी को दोनों महापुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज प्रांगण में महात्मा गांधी की नई स्थापित प्रतिमा का निर्माण भी किए जाएगा।


Spread the love