Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः पिथौरागढ़ के युवा व्यापारी की संदिग्ध मौत! कालीताल में मिला शव,...

उत्तराखण्डः पिथौरागढ़ के युवा व्यापारी की संदिग्ध मौत! कालीताल में मिला शव, मंगलवार से थे लापता

बेरीनाथ। पिथौरागढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। तहसील मुख्यालय से आठ किमी दूर कालीताल में डूबने से युवा व्यापारी जगदीश बोरा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार रात्रि से घर से गायब थे।

जानकारी के अनुसार चनकाना निवासी जगदीश बोरा स्टेशन रोड में गिफ्ट सेंटर और फोटोग्राफी की दुकान चलाते थे। पुलिस के अनुसार जगदीश मंगलवार की रात्रि से घर से गायब थे। स्वजन द्वारा खोज करने पर बुधवार की सुबह नौ बजे कालीताल के पास जगदीश की बाइक और कपड़े मिले।

स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने ताल के आसपास सर्च अभियान चलाया। इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ एसआई हरीश पुरी, आरक्षी मोहन रंसवाल, नरेंद्र मेहता ने कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से जगदीश के शव को निकाला। जहां से शव को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। जगदीश की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, बेरीनाग और चनकाना क्षेत्र मे शोक की लहर फैल गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें