Tuesday, May 21, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव! उत्तराखण्ड में टूटा रिकॉर्ड, करोड़ों रूपए की नकदी जब्त

उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव! उत्तराखण्ड में टूटा रिकॉर्ड, करोड़ों रूपए की नकदी जब्त

देहरादून। निर्वाचन आयोग ने अपने विशेष निगरानी और छापा अभियान में नकदी, शराब, ड्रग्स और मुफ्त सामान जब्त कर नया रिकार्ड बनाया है। चुनाव प्रचार में धनबल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष निगरानी और छापा अभियान में उत्तराखंड से साढ़े 22 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त की। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बरामद राशि की तुलना में यह तीन गुना से भी अधिक है। एक तरह से इस बार नकदी जब्त करने के मामले में पिछले सभी रिकार्ड टूट गए हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी पांचों लोकसभा सीटों पर प्रवर्तन टीमें, निगरानी दलों की तैनाती की हैं। नई दिल्ली में चुनाव आयोग की ओर से पहले चरण के चुनाव के संबंध में जब्त की गई राशि के राज्य वार आंकड़े जारी किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार हमने ज्यादा टीमें बनाईं। आम जनता, कई विभाग, आयकर, आयकर का खुफिया निगरानी विभाग, कस्टम, आबकारी, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के परस्पर समन्वय और सहयोग से हम सख्ती के साथ कार्रवाई की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें