Sunday, May 19, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः पौड़ी बस अड्डे से अन्यत्र शिफ्ट किए जायेंगे फड़-फेरी वाले! पालिका...

उत्तराखण्डः पौड़ी बस अड्डे से अन्यत्र शिफ्ट किए जायेंगे फड़-फेरी वाले! पालिका ने शुरू की तैयारियां

पौड़ी। बस अड्डा बनने के बाद अब नगर पालिका द्वारा बस अड्डे के भीतर चल रही फड़ फेरी विक्रेताओं की दुकानों को यहां से हटाया जायेगा। दरअसल पूर्व में बस अड्डे के निर्माणाधीन होने के दौरान नगर पालिका ने अस्थाई तौर पर फड़ फेरी विक्रेताओं को बस अड्डे में दुकान चलाने की अनुमति दी थी, लेकिन अब बस अड्डा बनने के बाद फड़ फेरी विक्रेताओं को अन्यत्र शिफ्ट किया जायेगा। फड़ फेरी विक्रेताओं के कारण बस अड्डे में न केवल यात्रियों को रुकने में काफी मुश्किलें हो रही थी, बल्कि बस ड्राइवर्स को बस पार्क करने में भी दिक्कते हो रही थी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया की फड़ फेरी विक्रेताओं के लिए जल्द नई जगह चिन्हित कर इन्हें बस अड्डे से अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट किया जायेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें