उत्तराखण्डः पौड़ी जिलाधिकारी ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा! हीलाहवाली पर जताई नाराजगी

Spread the love

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने पौड़ी में हेरीटेज स्ट्रीट बनाने और सीतामाता सर्किट को लेकर कार्य न होने पर जताई नाराजगी जताई है। डीएम ने शिक्षा विभाग की ओर से किये जाने वाले कार्यो में तेजी लाने को कहा है। जिलाधिकारी पौड़ी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भूमि हस्तांतरण का मामला है या अन्य शासन स्तर पर जो मामले लंबित है उसकी सूची उपलब्ध कराते हुए जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा, ताकि मुख्यमंत्री घोषणाओं को जल्द पूर्ण किया जा सके।


Spread the love