उत्तराखण्डः रामनगर में एनसीसी कैडटों ने खादी महोत्सव पर चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम! वोकल फार लोकल पर चर्चा

Spread the love

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 79यूके बटालियन एनसीसी इकाई ने खादी महोत्सव पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इससे पहले प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे ने समस्त कैडेटों, छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों को खादी महोत्सव के विषय में सम्बोधित किया। उन्होंने खादी के प्रचार-प्रसार, स्थानीय उत्पादों, लघु उद्योगों तथा वोकल फॉर लोकल पर चर्चा की। कार्यक्रम संयोजक एएनओ लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर खादी महोत्सव दिनांक 02अक्टूबर से 31अक्टूबर 2023तक चलाया जा रहा है।इसका उद्देश्य खादी,हेण्डलूम,हेण्डीक्राफ्ट, ग्रामीण उद्योग, एक जनपद एक उत्पाद तथा अन्य स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करना है, जिससे आत्मनिर्भर भारत अभियान की संकल्पना को साकार किया जा सके। कैडेट भूमिका छिम्वाल, ज्योति वर्मा,महक, ईशा नेगी व सीनियर अंडर ऑफिसर रितिका रावत व सूरज सिंह बिष्ट ने खादी महोत्सव जागरूकता संबंधी पोस्टर प्रस्तुत किए।कैडेट महाविद्यालय से रानीखेत रोड होते हुए गांधी आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने खादी से निर्मित उत्पादों का प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक किया।इस अवसर पर कमान्डिंग ऑफिसर कर्नल एस.बी.मलागी ने कैडेटों का उत्साहवर्धन कर एएनओ लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी के कार्यों की प्रशंसा की। कैडेटों ने इस अवसर पर ई शपथ लेकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए।


Spread the love