उत्तराखण्डः चमोली में भी धूमधाम से मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस! क्रॉस कंट्री दौड़ को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, दिव्यांग और बुजुुर्गों का हुआ सम्मान

Spread the love

चमोली। जिलेभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गोपेश्वर मुख्यालय में कार्यक्रम हुए। स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने किया। इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को भी सम्मानित किया गया। खेल विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मतदाताओं को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस बार मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ रखी गई। बता दें कि लोकतंत्र में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी बढाने, नवीन पंजीकृत मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों के महत्व को समझाने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।


Spread the love