उत्तराखण्डः दुग्ध मंत्री बहुगुणा ने दुग्ध विभाग के निदेशालय का भूमि पूजन! सैंट्रल लैब का भी किया गया शिलान्यास, लंपी वायरस को लेकर कही बड़ी बात

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखंड के दुग्ध एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तीन पानी क्षेत्र में दुग्ध विभाग के निदेशालय का भूमि पूजन और सेंट्रल लैब का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री बहुगुणा ने बताया कि राज्य योजना के द्वारा 5 करोड़ से डेयरी निदेशालय भवन और राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड योजना से सेंट्रल लैब खोली जानी है जिसका फायदा राज्य के दुग्ध उत्पादकों उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को होगा। राज्य में दूध की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार ने एक साल में दुग्ध उत्पादकों का 12 रुपए तक मूल्य बढ़ाया है। वहीं लंपी वायरस के फैलने पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार पूरी तत्परता से किसानों के जानवरों के इलाज के लिए काम कर रही है। इस बार लंपी वायरस का प्रभाव पर्वतीय जिलों में देखा जा रहा है जिसके लिए सरकार प्रभावी तरीके से नियंत्रण और टीकाकरण करने का प्रयास कर रही है।


Spread the love