Sunday, May 19, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः फिर उठी मूल निवास और भू-कानून की मांग! श्रीनगर में निकली...

उत्तराखण्डः फिर उठी मूल निवास और भू-कानून की मांग! श्रीनगर में निकली स्वाभिमान रैली, बड़ी संख्या में जुटे लोग

श्रीनगर। मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर आज रविवार को श्रीनगर में मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली गयी। इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में लोग जुटे। बता दें कि रैली मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले निकाली गयी। सुबह से ही लोग रामलीला मैदान में जुटने शुरू हो गए थे। यहां से दोपहर करीब एक बजे रैली श्रीनगर के मुख्य बाजार होते हुए गोला बाजार पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान वक्ताओं का कहना था कि मूल निवास व भू-कानून की लड़ाई हर एक निवासी की लड़ाई है। आज हमारी नौकरियां छीनी जा रही हैं। जमीन और सभी तरह के आर्थिक संसाधनों पर बाहरी लोगों का कब्जा हो रहा है। इस तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी को आवाज उठानी पड़ेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें