ऋषिकेश। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के साथ कोतवाली पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया। जिसमें अवगत कराया है कि ऋषिकेश निवासी संजय सिलस्वाल की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई है। इस व्यक्ति ने कूटरचित इलेक्ट्रानिक अभिलेख की रचना की गई। जिससे प्रधानमंत्री की समाज में छवि धूमिल हुई है। शिकायत पत्र में कहा गया कि यह व्यक्ति पूर्व में भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से समाज विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है।