उत्तराखण्डः हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी! युवा धर्म संसद कार्यक्रम में की शिरकत, युवाओं से किया ये आहवान

Spread the love

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने युवा धर्म संसद कार्यक्रम में शिरकत की। बता दें कि सामाजिक संगठन सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय युवा धर्म संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहे। युवा धर्म संसद में देश के कई राज्यों से करीब दो हज़ार छात्र-छात्राएं शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं। स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में कई चिंतक और विचारक पहुंचकर युवाओं से संवाद कर रहे हैं। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा की युवाओं का भारत की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में देश के युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा जो भी क्षेत्र में जाएं, वहां राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करें।


Spread the love