उत्तराखण्डः प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम धामी! 400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध, बताई प्रमुख समस्याएं

Spread the love

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि बिजली की बढ़ती मांग के सापेक्ष राज्य सरकार को खुले बाजार से प्रतिवर्ष एक हजार करोड़ की बिजली खरीदनी पड़ रही है। इससे राज्य के वित्तीय संसाधनों पर बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कोयला आधारित संयंत्र से निर्मित 400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में राज्य की जीएसडीपी को दोगुने के लिए आधारभूत ढांचे में व्यापक वृद्धि प्रस्तावित की गई है। जिससे राज्य में औद्योगिकीकरण, सेवा क्षेत्र में निवेश को आकर्षित किया जा रहा है। जिससे भविष्य में बिजली की मांग में बढ़ोतरी होना तय है।


Spread the love